Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क पर लेटकर जताया विरोध
नीट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध का असर यूपी के गोरखपुर में भी दिखाई दिया. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ गहमागहमी के साथ खींचतान भी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं धरने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अपने हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
गोरखपुर में नीट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गोरखपुर नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में एकत्र होकर विरोध जताया. इस बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.
जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कार्यकर्ता नाराज हो गए. इसके बाद उन्हें नगर निगम परिसर से बाहर निकालने की कोशिश की गई, तो वे नारेबाजी करते हुए सड़क पर विरोध जताने लगे. इसके बाद नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया.
नगर निगम परिसर में एक से डेढ़ घंटे तक गहमा-गहमी का माहौल रहा. नगर निगम के कर्मचारियों और अपने निजी काम से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की मदद से प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने और सड़क पर लेटकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें चारों ओर से पकड़कर परिसर से बाहर किया और उन्हें थोड़ी देर के लिए हिरासत में ले लिया.
इस अवसर पर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि नीट का रिजल्ट खराब होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश के साथ प्रदेश और गोरखपुर में भी विरोध जताया जा रहा है. पूरे देश में युवाओं में काफी रोष है. कांग्रेस पार्टी इन युवाओं के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में उनका भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
देश और प्रदेश में लगतार पेपर आउट हो रहे हैं. ऐसे में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. यही वजह है कि उन लोगों को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन जबरन उन लोगों को रोक रही है. लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. वे बच्चे जो चिकित्सक बनने का सपना पाले हुए हैं, उनके लिए ये बहुत दुःख की बात है. ये उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. वे मांग करती हैं कि शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -