Covid-19 Fourth Wave: इस महीने तक आ जाएगी कोरोना की चौथी लहर, कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा
IIT, कानपुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर 22 जून तक आ सकती है, जबकि मध्य अगस्त अपने पीक पर पहुंच सकता है. मेडरिव पत्रिका में छपे यह रिसर्च सांख्किीय मॉडल (Numerical Model) पर आधारित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग के साबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभ्र शंकर धर और शलभ के रिसर्च में दावा किया गया है, चौथी कोरोना के नए वैरिएंट और देश भर में वैक्सीनेशन की स्थिति पर निर्भर करेगा. चौथी लहर करीब चार महीने तक चलेगी.
संस्थान के इस रिसर्च के मुताबिक, देश में कोरोना की चौथी लहर शुरूआती उपलब्ध आंकड़े के 936 दिन बाद आएगी, जो 30 जनवरी 2020 है. चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होगी और 23 अगस्त 2022 तक चरम पर पहुंचेगी और फिर 24 अक्टूबर 2022 तक समाप्त हो जाएगी.
शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि, संभावित नए वैरिएंट का असर पूरे आंकलन पर हो. रिसर्च मर यह दावा किया गया है कि, इसका असर वैरिएंट की संक्रामकता और दूसरे अलग-अलग कारकों पर करेगा निर्भर.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसके अलावा संक्रमण, संक्रमण का स्तर और चौथी लहर से जुड़े दूसरे मुद्दों जैसे वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के साथ बूस्टर डोज की भूमिका अहम होगी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस मामले में पहले ही आगाह कर चुका था कि, कोरोनावायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट अंतिम संक्रमण का अंतिम वैरिएंट नहीं होगा. WHO ने यह भी उम्मीद जताई है कि अगला वैरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है.
24 नवम्बर 2020 को दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पाया गया था, जिसके बाद भारत सहित कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर का सामना किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -