देहरादून पुलिस की अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 29 से वसूला गया जुर्माना, 5 महिलाओं को किया रेस्क्यू
देहरादून पुलिस ने अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ बड़ कार्रवाई की है. इसी क्रम में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की कार्रवाई की. इस छापेमारी में कई स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई. पुलिस की अचानक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस ने जांच के दौरान पटेलनगर क्षेत्र के लाइनवुड स्पा एंड सैलून में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालात में पाया. इस मामले में स्पा सेंटर की संचालिका समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच पीड़िताओं को भी रेस्क्यू किया है.
पुलिस के जरिये यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. नगर और देहात क्षेत्रों में बढ़ती अनियमितता की शिकायतों के मद्देनजर, पुलिस ने कई स्पा सेंटरों पर एक साथ छापे मारे. पुलिस जांच के दौरान कई स्पा सेंटरों नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. इसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस को 29 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं मिली, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया. इन स्पा सेंटरों से कुल 10 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इनमें से कई स्पा सेंटर लाइसेंस नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को भविष्य में नियमों के पालन करने के निर्देश दिए हैं.
छापेमारी के दौरान पुलिस को 5 महिलाओं को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया, जिन्हें पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू किया. इन पीड़िताओं को अब सुरक्षा में रखा गया है और पुलिस उनके पुनर्वास के प्रयास कर रही है.
पटेलनगर पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों की जांच का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस ने साफ किया कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -