Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-Meerut RRTS: अंदर से कैसी दिखती है दिल्ली से मेरठ चलने वाली रैपिड रेल? यहां देखें हर एंगल की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का शुभारंभ करने के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी पीएम मोदी रवाना करेंगे.
पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के बाद सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे. उसके बाद वसुंधरा में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
इसके अलावा, पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. रैपिड एक्स ट्रेन का परिचालन शुरू होने से दिल्ली-मेरठ के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी.
यात्री दिल्ली से मेरठ महज 55 मिनट में पहुंच सकेंगे.अभी पैसेंजर ट्रेन से जाने में करीब 1 घंटा 20 मिनट और बस से सफर करने में करीब दो घंटे का समय लगता है.
रैपिड एक्स ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटे की होगी. 21 अक्टूबर से रैपिड एक्स ट्रेन की सुविधा आम जनता को उपलब्ध रहेगी.
रैपिड एक्स ट्रेन के जरिए सफर करनेवाले यात्रियों को हवाई जहाज जैसी शानदार और लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.
रैपिड एक्स ट्रेन कॉरिडोर के दूसरे चरण का काम मार्च 2024 तक पूरा होने की संभावना है.
बता दें कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप, आरआरटीएस नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस सेवाओं के साथ व्यापक मल्टी-मॉडल-एकीकरण होगा.
पीएम मोदी ने मार्च 2019 में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. 82 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट का काम जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के उद्घाटन समारोह का लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -