In Pics: वंदे भारत एक्सप्रेस से बनारस से दिल्ली का सफर हुआ आसान, देखिए अंदर से कैसी दिखती है ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन
बीते 21 दिसंबर से वाराणसी जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे नियमित तौर पर चल रही है, जिसमें शुरुआती दौर में अच्छी बुकिंग भी देखी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा यह ट्रेन राजधानी दिल्ली 2:05 पर पहुंच रही है यानी इस ट्रेन की मदद से वाराणसी से दिल्ली पहुंचने का सफर मात्र 8 घंटे में तय हो रहा है.
नियमित अंतराल पर वाराणसी जनपद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, ऐसे में यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है.
प्रमुख ट्रेनों में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, BSB-NDLS सुपर फास्ट, गरीब रथ, प्रयागराज एक्सप्रेस, लिछवी एक्सप्रेस शामिल हैं.
वाराणसी से चलने वाली दूसरी वन्दे भारत का किराया 1795 और 3320 रुपये निर्धारित है.
ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के यात्रियों के लिए इसलिए भी मददगार है क्योंकि सुबह के समय में वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेनें काफी कम है.
ऐसे में यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को कम समय में दिल्ली पहुंचाने में मददगार हो रही है.
प्रथम चरण में ही इस ट्रेन में अच्छी बुकिंग देखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -