Covishield Vaccine के मु्द्दे पर डिंपल यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा- भ्रष्टाचार उजागर हो गया
समाजवादी पार्टी की नेता, सांसद और मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डिंपल यादव ने कोविशिल्ड वैक्सीन मामले में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को घेरा है. डिंपल ने मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान का जिक्र किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिंपल ने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा था कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो किस तरह बीजेपी के पूरे तंत्र ने कहा कि ये देश हित में नहीं है. लेकिन फिर भी अखिलेश यादव ने कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगाएंगे उस वक्त तक क्लीयरेंस नहीं मिला था.
डिंपल ने कहा कि लोगों को अचानक हार्टअटैक आ रहे हैं. लोग अचानक से गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जा रहे हैं. जो लोग कोविशील्ड बना रहे थे उनसे चंदा लिया गया और फिर उन्हें वैक्सीन लगाने की परमिशन दी गई.
डिंपल ने कहा कि लोगों को जबरदस्ती वैक्सीन लगाई गई. यह एक तरह का भ्रष्टाचार है जो आज उजागर हुआ है जिसकी वजह से लोगों को जानें जा रहीं हैं.
दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि Covishield वैक्सीन में भी कमीशन ले लिया, पोल खुल गई है.
बता दें फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि बहुत ही दुर्लभ मामलों में उसकी कोविड वैक्सीन रक्त के थक्के से संबंधित दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है.
'द डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में लंदन में उच्च न्यायालय में प्रस्तुत एक कानूनी दस्तावेज में, एज़ ने स्वीकार किया कि Covid -19 से बचाने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीका थ्रोम्बोसिस का कारण बन सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -