In Pics: यूपी में दिवाली 2021 को लेकर जबरदस्त उत्साह, राम नगरी अयोध्या में आज से शुरू होगा 'दीपोत्सव'
उत्तर प्रदेश में दिवाली का उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार रोशनी से जगमगा गए हैं. राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी आखिरी चरण में राम की पैड़ी के आसपास पूरे इलाके को साफ कर दिया गया है पुताई कर दी गई है इलाका अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी लाइट की रोशनी से रंगा है जमीन पर हनुमान जी,राम दरबार और दूसरे अलग अलग आकर की मार्किंग कर ली गई है जिन पर दियो को सजाया जाएगा
राम की पैड़ी पर सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी आज से यहां पर दीपक को सजाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे नौ लाख से ज्यादा दिए यहां पर सजाए जाएंगे.
इससे पहले आज शंखनाद करके दीपोत्सव की तैयारी की सांकेतिक शुरुआत इन वॉलिंटियर्स ने अपनी तरफ से कर दी है. जोरदार शंखनाद और जय श्री राम की ध्वनि के बीच पूरा माहौल राममय उत्साहमय दिखाई दे रहा है.
दिवाली के मौके पर जगह-जगह रंगोली बनाई जा रही है. दिपोत्सव को लेकर संत समाज में भी उत्साह है. संत समाज दीपावली के माध्यम से त्रेता की अयोध्या का दर्शन करते हैं. कहते हैं कि जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे तो अयोध्या वासियों ने दीपावली मनाई थी और दीपावली की मुख्य परंपरा से यहीं से शुरू हुई.
उत्तर प्रदेश में राम नगरी अयोध्या में तीन नवंबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस खास मौके के लिए अयोध्या के राम घाट को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है.
दिवाली के लिए बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. इस बेहद खास त्योहार की तैयारियों को लोग अब अंतिम रूप दे रहे हैं. कल धनतेरस है ऐसे में कल बाजारों में ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -