Eid 2023: कानपुर की बड़ी ईदगाह नमाजियों से हुई गुलजार, करीब दो लाख लोगों ने अदा की ईद की नमाज
देश भर के साथ- साथ उत्तर प्रदेश में ईद की रौनक दिखाई दे रही है. यहां लखनऊ, आगरा और कानपूर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर की बड़ी ईदगाह मस्जिद में भी बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. यहां करीब दो लाख लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं और बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा, ''ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.''
प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने कहा सभी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद
वहीं ईद के त्यौहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस एक्शन में है. त्यौहार को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. ड्रोन ने चप्पे- चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.
ईद के रंग में कोई जहर न घोल न घोल सके इसलिए यूपी पुलिस अलर्ट पर है. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद हो या अयोध्या नगरी हर जगह युपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
बता दें आज देश भर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. शुक्रवार को देश समेत उत्तर प्रदेश में भी ईद का चांद दिखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -