Mulayam Singh Yadav: केशव प्रसाद मौर्य ने किया मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन, अखिलेश यादव के साथ भावुक तस्वीर आई सामने
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. आज सैफई के मेला मैदान में उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई बड़े नेता और सपा कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. डिप्टी सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव के साथ उनकी भावुक तस्वीरें सामने आई हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज सैफई इटावा में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता, पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा श्री अखिलेश यादव और उनके परिजनों को सांत्वना दिया.
इसके पहले मुलायम सिंह यादव के निधन पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, सपा पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें.
मौर्य ने कहा था कि, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है. यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई मुश्किल है, निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ, भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर को सैफई पहुंचा. इस दौरान वहां समर्थकों की भारी भींड थी. सपा संरक्षक का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से सैफई लाया गया. इस दौरान एंबुलेंस में सपा के पूर्व सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बैठे हुए थे. एंबुलेंस में बैठे धर्मेंद्र यादव को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में किया जाएगा. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंच रहे हैं. बहुत अधिक संख्या में लोग सैफई पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी. निधन के बाद जब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा तो धर्मेंद्र यादव और राम गोपाल यादव फूट-फूट कर रो पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -