Farmer Protest Pics: नोएडा में सड़कों पर अभी नहीं पहुंचे किसान, पुलिस की कड़ाई के चलते लगा भीषण जाम, राहगीर परेशान
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान बृहस्पतिवार को नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली के संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है. पुलिस के अनुसार कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित है.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
यादव ने कहा कि आपातकालीन वाहनों को मार्ग परिवर्तन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी विशेषकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है और लोगों को कुछ मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.''
किसानों के प्रदर्शन का सुबह से ही असर देखने को मिल रहा है. नोएडा, ग़ाज़ियाबाद में दिल्ली बॉर्डर के आसपास भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बड़ी संख्या संख्या में लोगों को दफ़्तर आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ भारी सुरक्षा बल पहले से ही तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवरोधक लगाए गए हैं.
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है.
यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा टाल दें या तदनुसार योजना बनाएं.
उधर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार एवं बृहस्पतिवार के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू कर दी है.
पुलिस ने यातायात संबंधित एक दिशानिर्देश भी जारी किया जिसमें ट्रैक्टरों पर किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों में कुछ मार्गों पर मार्ग परिवर्तन के प्रति आगाह किया गया.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
समाचार लिखे जाने तक किसान सड़क पर नहीं थे लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है और हर गाड़ी की जांच हो रही है. ऐसे में लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों का अलग अलग जगह पर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगो को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन के घेराव का एलान किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -