Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के जिस होटल लेवाना में लगी भीषण आग, वह अंदर से ऐसा दिखता था, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित होटल लेवाना में सोमवार सुबह आग लग गई.आग सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे लगी. इस आग में अब तक 2 लोगों के मारे की पुष्टि हुई है. वहीं 7 झुलसे हुए लोगों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइए देखते हैं कि यह होटल अंदर से कैसा दिखता था. सभी तस्वीरें होटल की बेवसाइट से ली गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोटल लेवाना हजरतगंज में स्थित है. इस होटल से लखनऊ रेलवे स्टेशन की दूरी केवल 10 मिनट की है. यह होटल हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास ही स्थित है. इस होटल में कुल 30 कमरे हैं. रविवार को इसमें से 18 कमरे बुक थे. यह होटल के एक कमरे के अंदर का नजारा है.
आग की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए. उन्होंने लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने को कहा. होटल के एक कमरे में लगा किंग साइज बेड.
यह अभी पता नहीं चल पाया है कि होटल में आग कैसे लगी. लेकिन जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया था कि उनसे होटल के मालिक ने पहले फ्लोर पर स्थति बैक्वेट हाल में आग लगने की आशंका जताई है. होटल का एक बेड.
लेवाना होटल में आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी भी झुलस गया है.उसे अस्पताल भेजा गया है. कुछ इस तरह का होटल का बाथरूम. आग से पता चला कि होटल को विभिन्न तरह की एनओसी देने में कुछ गड़बड़ है. क्योंकि होटल के अंदर दाखिल होने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
होटल में आग बुझाने में फायर ब्रिगेडकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. होटल के दरवाजों और खिड़कियों पर लोह के ढांचा लगा होने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को अदंर जाने में दिक्कत हुई. लोह के ढाचे को कटर से काटा गया. वहीं होटल की कुछ दीवारों को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके बाद होटल में पानी की बौझार की गई. होटल में कांफ्रेंस की भी व्यवस्था था. आग ने होटल में आग से बचने के लिए किए गए उपायों की पोल खोल दी.
खबर लिखे जाने तक मौके पर 4-5 एम्बुलेंस मौजूद हैं. रास्ते को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां लगी हुई हैं.लखनऊ के सिविल अस्पताल में अबतक सात लोगों को भर्ती कराया गया है. होटल का डाइनिंग एरिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -