In Pics: झील का निरीक्षण करने पहुंचे इन मंत्री को गाड़ी छोड़ पैदल करना पड़ा सफर, कीचड़ से हुए परेशान तो बिछाई गई बोरियां
Ghaziabad News: 2 दिन पहले मंत्री संजय निषाद मसूरी स्थित मनमोहक झील का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां झील का रास्ता कच्चा होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रास्ता कच्चा होने के चलते मंत्री जी गाड़ी छोड़ झील तक पैदल ही जाना पड़ा. देखिए ये तस्वीरें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद दो दिन पहले मसूरी की मनमोहक झील का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
वहीं अचानक हुई बारिश की वजह से रास्ते में काफी कीचड़ हो गया था. जिसकी वजह से संजय निषाद को काफी परेशानी हुई.
हालांकि मंत्री जी के रास्ते में बोरियां बिछाई गई ताकि वो कीचड़ में आसानी से चल सके.
अब इन तस्वीरों को देखकर सवाल यही उठता है कि, जब मंत्री जी को झील तक पहुंचने में इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो, आम आदमी झील तक कैसे पहुंच सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -