Navratri 2021: मां वाराही से लेकर विंध्याचल देवी तक, यूपी के इन पांच मंदिरों से जुड़ी है श्रद्धालुओं की गहरी आस्था, देखें एक झलक
शारदीय नवरात्र के मौके पर यूपी के अलग मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यूपी में पांच ऐसे मंदिर हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों की लिस्ट में गोंडा का मां वाराही मंदिर और मिर्जापुर का विंध्याचल देवी मंदिर शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में यूपी के पांच प्रसिद्ध मंदिरों की एक झलक.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर जिले के उत्तर दिशा में 20 किलोमीटर दूर जंगल कौडि़या में स्थित दुर्गा मईया का ये मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केन्द्र है. गोरखपुर और आसपास के जिलों के अलावा नेपाल और मुंबई-दिल्ली जैसे महानगरों से भी लोग शारदीय नवरात्रि पर आते हैं. नौ दिनों तक व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तो ये मंदिर और भी बड़े आस्था का केन्द्र बन गया है. माता के दरबार से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता है. मां सबकी मन्नतों और मुरादों को पूरा करती हैं.
गोंडा में मां वाराही का मंदिर है. मां सती का जबड़ा गिरने से 34वां शक्ति पीठ बना था.
काशी की दुर्गाबाड़ी में मां की भव्य प्रतिमा 254 सालों से विराजमान हैं.
मिर्जापुर में स्थापित है विंध्याचल देवी मंदिर, जहां हर राज्य से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.
प्रयागराज के नेता नगर, कीडगंज इलाके की बारवारी की दुर्गा पूजा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -