Photos: पर्यटन के लिए संजीवनी साबित हुआ G20 Summit, पहाड़-घाटी और नैनीताल में उमड़ा सैलानियों का हुजूम
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G-20 समिट और वीकेंड के चलते नैनीताल सहित पूरी कुमाऊं घाटी सैलानियों से गुलजार है. नैनीताल के साथ-साथ सैलानी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भी रुख कर रहे हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सफारी हाउसफुल चल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमूमन बरसात के दिनों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या घट जाती है. लेकिन इन दिनों दिल्ली में चल रही जी20 बैठक के कारण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और नैनीताल पर्यटकों से गुलजार है. बरसात में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का दो जोन सफारी के लिए खोला जाता है और दोनों हाउसफुल चल रहे हैं.
ढेला और झिरना जोन दोनों पर्यटकों से गुलजार हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और नैनीताल के होटलों में जगह नहीं है. इन दिनों पर्यटन सीजन शून्य हो जाता है. ऐसे में होटल फुल होने से कारोबारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में चल रही जी20 बैठक के बीज हजारों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.
नैनीताल और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व समेत पहाड़ के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से आबाद हैं. पहाड़ों पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या देख उत्तराखंड पुलिस को सीजनल ट्रैफिक नियम लागू करना पड़ा है. कहा जा रहा है कि G-20 समिट पहाड़ों के टूरिज्म की संजीवनी साबित हुआ है.
इन दिनों पहाड़ों में मौसम काफी सुहावना हुआ है. बारिश के बाद बादलों से घिरी पहाड़ियां और पल-पल बदलता मौसम सैलानियों को खूब लुभा रहा है. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं.
पर्यटन का कारोबार अच्छा चलने से कारोबारी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. पहाड़ों में लगातार रिमझिम बारिश के बीच पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं. जी-20 समिट पर्यटन कारोबार के लिए कमाई का जरिया बन गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -