Ganga Dussehra पर संगम नगरी, मथुरा और हरिद्वार के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, देखें तस्वीरें
गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को गंगा नदी में स्नान के बाद पूजा की. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में संगम घाट पर पूजा की और गंगा नदी में स्नान किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगम नगरी में भी श्रद्धालु आस्था और श्रद्धा के साथ गंगा दशहरा मना रहे हैं. इस दौरान संगम पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में स्नान किया. घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड देखी गई.
मथुरा में गंगा दशहरा का त्यौहार गुरुवार और शुक्रवार को मनाया जाएगा. यहां यमुना किनारे स्थित विश्राम घाट पर श्रद्धालु यमुना में डुबकी लगा रहे हैं.
वहीं मथुरा में जिला प्रशासन और नगर निगम ने घाटों के किनारे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
वहीं गंगा दशहरा के दौरान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखने को मिले. वहीं गंगा दशहरा की शाम को मां गंगा की विशेष आरती और दीपदान होगा.
गुरुवार को 10 दिवसीय गंगा महोत्सव का समापन भी होगा. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक आज की के दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -