Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर काशी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, देखें तस्वीरें
गंगा दशहरा के दिन भोर से ही आज रविवार (17 जून) वाराणसी के प्राचीन घाटों पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश और अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु काशी के गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं.
मान्यता है कि इसी दिन राजा भागीरथ की कठिन तपस्या के बाद मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था और इस दिन गंगा पूजन और स्नान का विशेष महत्व है.
गंगा दशहरा के दिन स्नान व पूजन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और विशेष फल स्वरूप गंगा मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पुजारी ने बातचीत के दौरान बताया कि आज के दिन ही मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. श्रद्धालु अलग-अलग मनोकामनाओं के साथ वाराणसी के प्राचीन घाटों पर उमड़ते हैं और पूरी आस्था के साथ पूजन करते हैं.
श्रद्धालुओं ने भी बातचीत के दौरान कहा कि उनके मन में आज के दिन गंगा स्नान और पूजन के लिए काफी उत्साह है. सभी परिवारजन के साथ वह काशी के घाटों पर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं.
आज के दिन घाट से लेकर बनारस के सड़कों तक श्रद्धालुओं का विशाल रैला दिखाई दे रहा हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी हेल्पिंग डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था और तटवर्ती क्षेत्रों में चौकसी निगरानी रखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -