IN Pics: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, तीसरी बार बदली गई आरती की जगह, देखें तस्वीरें
काशी में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. स्थिरता के बाद एक बार फिर गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है और इसका असर वाराणसी घाटों पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजन पर भी पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी के दशास्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली दैनिक आरती का स्थल बढ़ते जलस्तर की वजह से तीसरी बार बदला गया है. जिससे घाटों से श्रद्धालु को दूर रहने का निर्देश दिया गया है.
अब मां गंगा की आरती को सीढ़ियों पर संपन्न कराया जा रहा है. इससे पहले भी बढ़ते जलस्तर की वजह से दो बार गंगा आरती का स्थान बदला जा चुका है.
इसी बीच वाराणसी में बीते 48 घंटे से रुक रुक कर बारिश भी जारी है. आज हुई आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी के घाट पर पहुंचे. जहां दैनिक रूप से आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती और भजन में शामिल होकर सभी ने मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसी बीच तेजी से बढ़ रहे जल स्तर की वजह से काशी के गंगा घाट स्थित तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की भी धड़कने बढ़ी हुई है. लगभग 84 घाटों का संपर्क टूट चुका है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में गंगा के जलस्तर में क्या परिवर्तन देखने को मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -