Heavy Rain: भारी बारिश के चलते गंगा-यमुना नदी उफान पर, निचले इलाकों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, देखें- तस्वीरें
यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं, जिसके चलते नदी, नाले उफान पर हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसका असर नदी किनारे बसे निचले इलाकों पर देखने को मिल रहा है. मेरठ में गंगा का पानी निचले इलाकों में भर गया है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से मेरठ शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों में पानी घुस गया है. खेतों में भी दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
मेरठ में जहां गंगा के जलस्तर ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ यमुना नदीं भी पूरे उफान पर हैं. यमुना में हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे मथुरा में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के किनारे के सभी थानों को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दूसरी एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है.
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, यमुना के जलस्तर पर निगरानी की जा रही है. अगर कहीं भी जलभराव हो रहा है तो वहां से लोगों को तत्काल बाहर निकालने को कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -