एक्सप्लोरर
Gaurikund Landslide: गौरीकुंड हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने, अबतक तीन शव बरामद, रुक-रुककर गिर रहे पत्थर
Uttarakhand Landslide: घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव और राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं.

गौरीकुंड हादसा
1/6

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन से लोग लापता हो गए हैं. तीन शव अभी तक बरामद किए गए हैं. अन्य लोगों की तलाश जारी है.
2/6

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार आधी रात को गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दुकानें बह गईं, जिससे उसमें रह रहे लोग भी लापता हो गए.
3/6

जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो दुकानें और एक खोखा मलबे के साथ बह गए. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें तीन से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं.
4/6

कार्यालय के अनुसार, सूचना मिलने पर रात में ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
5/6

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव और राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
6/6

विमल रावत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं.
Published at : 04 Aug 2023 02:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
Advertisement
