Gaurikund Landslide: गौरीकुंड हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने, अबतक तीन शव बरामद, रुक-रुककर गिर रहे पत्थर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन से लोग लापता हो गए हैं. तीन शव अभी तक बरामद किए गए हैं. अन्य लोगों की तलाश जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार आधी रात को गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दुकानें बह गईं, जिससे उसमें रह रहे लोग भी लापता हो गए.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो दुकानें और एक खोखा मलबे के साथ बह गए. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें तीन से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं.
कार्यालय के अनुसार, सूचना मिलने पर रात में ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव और राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
विमल रावत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -