In Photos: गाजियाबाद में हुआ MBA के छात्र 'कार्तिक वासुदेव' का अंतिम संस्कार, फूट पड़े परिजनों के आंसू, सामने आईं तस्वीरें
गाजियाबाद के एमबीए छात्र कार्तिक वासुदेव की कनाडा के टोरंटो में हुई हत्या के बाद शनिवार को उनका शव दिल्ली आया. वहां से उन्हें गाजियाबाद के शमशान घाट ले जाया गया, जहां कार्तिक का अंतिम संस्कार किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान परिजनों ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार भी लगाई. परिजनों के मुताबिक, शव बीते सात अप्रैल से कनाडा ही था. आज शव पहुंचा है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया है.
परिजनों ने कहा कि हम अपने बेटे को न्याय दिलाना चाहते हैं. वो वहां पढ़ने गया था. इससे पहले छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश भी किया था.
कोर्ट के निर्देश पर कार्तिक के परिवार को मामले की कार्रवाई के लिए उच्च स्तर का अधिवक्ता भी मिला है. जल्द परिवार कनाडा जाकर वहां पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात करेगा.
दरअसल, सात अप्रैल को टोरंटो में एक सिरफिरे ने मेट्रो स्टेशन के बाहर कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि अभी तक किन कारणों से गोली मारी गई यह पता नहीं चल सका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -