In Pics: जानिए कौन हैं गाजियाबाद की Bullet Rani शिवांगी डबास, जिन्हें वीडियो बनाने पर पुलिस ने दी जेल भेजने की चेतावनी
Bullet Rani Viral Video: यूपी के गाजियाबाद से इन दिनों स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई नजर आई है. कभी कोई चलती गाड़ी में अपनी वीडियो बनवा रहा है, तो कोई गाड़ी की छत पर चढ़कर जानलेवा स्टंट कर रहा है. वहीं गाजियाबाद की रहने वाली बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास की एक और स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया है. क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल शिवांगी डबास इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है. जो स्टंट की वीडियो बनाती है. इन वीडियो में कभी शिवांगी ट्रैफिक के बीच में घोड़े पर सवारी करती नजर आती हैं, तो कभी चलती बुलेट पर अपने ऊपर पानी डाल रही हैं और हाथ छोड़ कर बुलेट चला रही हैं.
वहीं जब पुलिस के सामने शिवांगी की ये वीडियो आई तो उन्होंने शिवांगी के लिए चेतावनी देने के लिए उनके परिवार को बुलाया और कहा कि वो ऐसी खतरनाक वीडियोज ना बनाए. अगर वो ऐसा दोबारा करती है तो उनपर मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. इसपर उनके परिवार ने बताया कि ये सभी वीडियोज काफी पुरानी है जिनपर चालान भी कटा हुआ है और अब शिवांगी ऐसी वीडियो नहीं बना रही है.
वहीं पुलिस की चेतावनी को लेकर बुलेट रानी शिवांगी डबास ने कहा कि, जो वीडियो अब वायरल हो रही है वो बहुत पुरानी है, उन्होंने बताया कि काफी लड़कियों को उन्होंने बाइक चलाना है. लड़की समाज में बहुत कुछ कर सकती हैं वो इसकी प्रेरणा स्त्रोत बनना भी चाहती हैं.
जानलेवा स्टंट पर बात करते हुए शिवांगी ने कहा कि, वो पायलट बनना चाहती थी, लेकिन बचपन में उनके पैर में चोट लग गई थी. फिर उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की लेकिन बीच में छोड़ दी. क्योंकि वो एंकर भी बनना चाहती थी. हालांकि शिवांगी का ये सपना भी घर वालों के साथ के बिना पूरा नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की. लेकिन स्टंट करना और बुलेट चलाना का शौक उन्हें शुरू से ही रहा है और इसी शौक को वो अब पूरा कर रही है.
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, पुलिस ऐसी वीडियो अपलोड करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का जो उल्लंघन किया जाता है उसको लेकर चेतावनी भी दी जाती है और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की बात भी कही जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -