एक्सप्लोरर
गाजीपुर में नुसरत अंसारी के बाद अब नूरिया चुनावी मैदान में! अब और दिलचस्प होगा मुकाबला?
गाजीपुर में चुनाव दिलचस्प होता चले जा रहा है. यहां अफजाल की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी के बाद नूरिया अंसारी भी चुनावी प्रचार में जुटी हुई है और लोगों से ठेठ भोजपुरी भाषा में चुनाव प्रचार करती दिख रही है.

गाजीपुर में नुसरत के बाद अब नूरिया अंसारी चुनावी मैदान में
1/8

मुख्तार अंसारी की भतीजी और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया अंसारी और बड़ी बेटी नुसरत अंसारी दोनों गाजीपुर में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.नुसरत जहां शहरी क्षेत्र में फोकस कर रहीं हैं वहीं नूरिया ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर फोकस कर रहीं हैं.
2/8

अफजाल अंसारी की तीन बेटियां ही हैं नुसरत,नूरिया और मारिया. इनमें नूरिया-मारिया जुड़वा हैं और नुसरत सबसे बड़ी हैं.
3/8

नूरिया अंसारी एक का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो ग्रामीण क्षेत्रों में ठेठ अंदाज में और ठेठ भोजपुरी भाषा में चुनाव प्रचार करती दिख रहीं हैं.नूरिया ग्रामीण महिलाओं के बीच टाट पर बैठकर ठेठ भाषा में उनको मोदी सरकार की कमियां गिना रहीं हैं.नूरिया नोटबन्दी से लेकर कोरोना काल में हुई मौतों पर मोदी सरकार को घेर रहीं है
4/8

राम मंदिर पर भी नूरिया ने मोदी सरकार को घेरा और मोदी सरकार पर अंग्रेजों की तरह हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का आरोप नूरिया लगा रहीं है.नूरिया ने ग्रामीण महिलाओं के बीच मोदी सरकार को घेरते हुए राम मंदिर का जिक्र किया और कहा कि ये लोग केवल मंदिर बनवाकर, थाली बजवाकर और दिया जलवाकर इतने में ही खुश हो जा रहे है.
5/8

नूरिया ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने नोटबंदी की और नोटबंदी के दौरान हजारों लोग तो लाइन में लगकर मर गये.कोरोना के समय में गाजीपुर में गंगा में मिली लाशों पर भी उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि कोरोना काल में गंगा मैया में लाशें बिछ गयीं.
6/8

नूरिया ने आगे कहा कि देश में जब अंग्रेज आये थे तब उन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बीच भेदभाव किया था जिससे कि ये दोनों एकजुट न रहें और हम यहां राज करते रहें वही अब मोदी सरकार कर रही है. नूरिया ने महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और पूंजीवाद के खिलाफ वोट डालने की अपील महिलाओं से किया और कहा कि आपके एक वोट से सरकार बन और बिगड़ सकती है इसलिये वोट जरुर करें.
7/8

अजीत पवार पर भी नूरिया ने हमला बोला और कहा कि ऐसे नेता भाजपा में जुड़ जा रहे हैं जिन्होंने हजारों करोड़ का घोटाला किया है और वहां जाकर सब केस खत्म हो गया.
8/8

फिलहाल अफजाल अंसारी के चुनाव न लड़ पाने की अटकलों के बीच उनकी दो बेटियां चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय की बेटी वंदना राय और बहू अनुराधा राय भी चुनाव प्रचार कर रहीं हैं.
Published at : 09 May 2024 12:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
