एक्सप्लोरर
महाकुंभ में बिछड़ चुके बुजुर्ग को गाजीपुर पुलिस ने परिवार से मिलाया, भावुक कर देंगी तस्वीरें
Ghazipur News: महाकुंभ में आए एक व्यक्ति को गाजीपुर पुलिस ने उसके परिवार से मिला दिया. परिवार से मुलाकात होने पर 65 वर्षीय व्यक्ति बच्चे की तरह पुलिसवालों के सीने से लिपटकर रोने लगा.

गाजीपुर पुलिस ने व्यक्ति को मिलाया परिवार से
1/6

महाकुंभ जिसमें करीब 66 करोड़ लोगों ने स्नान कर पुण्य प्राप्त किया तो वही कुछ ऐसे भी परिवार रहे जो अपने से बिछड़ गए जिसको लेकर परिवार वाले काफी दिनों से खोज बिन भी किया लेकिन वह नहीं मिले. लेकिन एक ऐसे ही परिवार को गाजीपुर पुलिस ने परिवार से मिलाने का काम किया और जब वह अपने परिवार से मिलकर जाने लगा तब वह बच्चों की तरह पुलिस वालों के सीने से लगकर फूट-फूट कर रोने लगा.
2/6

मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के रहने वाले विद्याराम शर्मा, जिनकी उम्र करीब 65 वर्ष है. विद्याराम अपने परिवार के साथ बस से एक समूह में संगम स्नान हेतु प्रयागराज गए थे. साथ में परिवार के लोगों के साथ स्नान भी किया और उसके बाद बिछड़ गए. बिछड़ने के बाद वह भटकते हुए गाजीपुर के सैदपुर तक पहुंच गए.
3/6

इसके बाद वहां के स्थानीय युवक ने वृद्ध को सैदपुर पुलिस तक पहुंचा और उसके बाद गाजीपुर की पुलिस ने भिंड जनपद के गोहद थाना के पुलिस को इस बारे में जानकारी दिया.
4/6

इसके बाद उसके परिवार के लोगों से संपर्क हुआ और एक दिन बाद वृद्ध का दामाद और उसकी पत्नी जब सैदपुर कोतवाली पहुंचे तो सब एक दूसरे को देखकर भाव विभोर हो गया और तीनों के आंसू बहने लगे.
5/6

इस मामले पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि 16 मार्च को एक व्यक्ति सैदपुर इलाके में मानसिक विक्षिप्त की अवस्था में पाया गया था. जिसे कुछ लोगों ने कोतवाली लाया और जब उसे पूछताछ की गई तब उसने अपने और अपने गांव के बारे में जानकारी दिया.
6/6

तब पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के गोंहद थाने की पुलिस से संपर्क किया और आज उनके परिजन जिसमें उनकी पत्नी और दामाद पहुंचे.
Published at : 18 Mar 2025 05:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion