Ghazipur News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर गाजीपुर के एसपी, परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
UP Police Recruitment Exam: उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त को होने जा रही है, जिसको लेकर गाजीपुर के एसपी इरज राजा अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा पिछली बार पेपर आउट होने की वजह से निरस्त हो गयी थी, जिसकी वजह से सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसकी वजह से दोबारा होने जा रही इस परीक्षा में जिला प्रशासन और पुलिस कोई कोताही नहीं होने देना चाहती है. आज एसपी इरज राजा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
गाजीपुर में परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 50 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी और हर पाली में 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के करीब बनाये गये हैं, जिससे कि परीक्षा देने वाले छात्रों को केंद्र पर पहुंचने में कठिनाई न हो. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है. परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के अलावा बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी.
एसपी इरज राजा ने बताया कि कुल 10 पालियों में परीक्षा करायी जायेगी और प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा होगी. लगभग 5 हजार परीक्षार्थी हर पाली में परीक्षा देंगे. परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एसपी सिटी इस परीक्षा के नोडल अधिकारी हैं. परीक्षा कराने वाली एजेंसी और विद्यालयों के मैनेजर से बात कर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया है रहा है. उन्होंने बताया कि कुल 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी और सभी परीक्षा केंद्र मुख्यालय के करीब बनाये गये हैं और परीक्षार्थी 15 से 20 मिनट के भीतर किसी भी केंद्र पर पहुच सकेंगे.
परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए पर्याप्त फोर्स लगायी गयी है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. परीक्षा में सभी सीओ की ड्यूटी लगायी गई है. साथ ही क्यूआरटी भी लगायी गई है, जो कि बार्डर पर क्रियाशील रहेगी. परीक्षार्थियों के लिये जगह-जगह हेल्प सेंटर बनाये गये हैं. एसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में होंगे. (गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -