Minjar Fair 2022: चंबा के इस मेले में दिेखेगी हिमाचल की संस्कृति की झलक, जानिए मिंजर मेले का रोचक इतिहास
Minjar Fair 2022: देश का हिमाचल (Himachal) राज्य अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पहाड़ों के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन आप हिमाचल की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं. तो यहां लगने वाले मिंजर मेला का हिस्सा जरूर बनना चाहिए. बता दें कि इस मेले की शुरुआत हो चुकी है जोकि 31 जुलाई तक चलना वाला है. ऐसे में अगर आप मेले में जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो हम इस रिपोर्ट में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हिमाचल में मक्की की बलियों को मिंजर कहा जाता है. इस के नाम पर इस मेले का नाम भी रखा गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से दो साल बाद मिंजर मेले का आयोजन किया गया है. लेकिन ये मेला 935 ईं. से आयोजित किया जा रहा है.
इस मेले की शुरुआत भगवान रघुवीर और लक्ष्मीनारायण को मिंजर भेंट करके की जाती है. जो एक मुस्लिम परिवार द्वारा रेशम, डोरी, सिंदूर, मोती और तिलों से तैयार किया जाता है. फिर एक हफ्ते बाद इसे यहां की रावी नदी में बहा दिया जाता है.
इस मेले की शुरू होने के बाद पहले दिन भगवान रघुवीर की रथ यात्रा को चंबा के ऐतिहासिक चौगान तक लाया जाता है. जो यहां की एक उंची पहाड़ी पर बना हुआ है. इसके साथ ही मेले में करीब 200 देवी-देवता पहुंचते हैं.
इस मेले में आप हिमाचल के फेमस पकवान का स्वाद भी ले सकते हैं. साथ ही नाटी और लोक कला के साथ मेले में खेल और शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -