IN Pics: संदेशखाली की घटना को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, देखें विरोध की तस्वीरें
पश्चिम बंगाल का बहुचर्चित संदेशखाली मामला सुर्खियों में है. महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटना पर दिल्ली से लेकर पूर्वी यूपी तक उबाल देखने को मिल रहा है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध के क्रम में एकजुट होकर धरना दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं की सुरक्षा और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग की.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली में राज्य सरकार के संरक्षित अपराधियों की निंदा की.
उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों से जांच करा दोषियों पर कठोर कारवाई की मांग की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संदेशखाली की हजारों महिलाएं राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का वर्षों से शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं की अस्मिता बचाने में विफल रही हैं.
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत के प्रदेश मंत्री मयंक राय ने कहा कि संदेशखाली की महिलाओं का यौन शोषण राज्य सरकार संरक्षित अपराधी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संगठन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आहत है. उन्होंने मामले में केन्द्रीय एजेंसी से जांच करने की मांग की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस्तीफे की भी मांग की.
बता दें कि फरवरी माह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने संदेशखाली का दौरा किया था. दौरे के बाद वीभत्स शोषण की सच्चाई सामने आई. पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं पर जबरन नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ अत्याचार का आरोप लगा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -