Gorakhpur News: दिवाली के मौके पर वनटांगिया समुदाय को तोहफा, CM योगी ने 80 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
CM Yogi in Gorakhpur: देश में हर तरफ दिवाली की धूम मची हुई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां पर सीएम ने विकास की 80 करोड़ की लागत से 288 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसी के साथ वनटांगिया गांव के लोगों ने सीएम योगी का स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे थे. इस खुशी को मनाते हुए अयोध्या में 6 साल से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. बीते रविवार रामनगरी में पीएम मोदी के साथ भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे सभी ने देखा. सीएम योगी ने बताया कि श्रीराम की तरह सत्यमेव जयते के मार्ग पर अगर हम सभी चलें, तो विजय निश्चित है.
योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आवास प्रमाणपत्र वितरित किए साथ ही, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इसके अलावा, वनटांगिया समुदाय के लोगों को प्याज के बीज बांटे और खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को किट भी दिए. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने वनग्रामवासियों को उपहार भी दिए.
सीएम ने कहा कि वर्षों से इस वनटांगिया गांव के लोग उपेक्षा के शिकार रहे हैं. सही मायने में दीपावली का पर्व उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें आजादी के बाद पहली बार राजस्व गांव का दर्जा मिलने के बाद उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकीं.
इतना ही नहीं, सीएम योगी ने वनग्रामवासियों को उपहार भी दिए. इस बार मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के अलावा, राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -