गोरखपुर में गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, 30 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त
गोरखपुर जनपद के नगर निगम ने जटेपुर दक्षिणी में स्थित 2500 वर्गमीटर की जमीन को गुरुवार को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. इस जमीन पर कई लोगों के अवैध कब्जे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि 2500 वर्ग मीटर नगर निगम की बेशकीमती कामर्शियल जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है.
छह बुलडोजरों की मदद से नगर निगम ने इस अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. पुलिस-प्रशासन की मदद से इस अवैध कब्जे को हटाया गया.
गोरखपुर के अपर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में इस अवैध कब्जे को हटाया गया है. इसे अपने कब्जे में लिया गया है.
शहर में इसी तरह की कुछ जमीनों को चिन्ह्ति किया गया है. आठ माह में 90 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है. जो विकास परियोजनाओं के लिए काम में लाई जा रही है.
इनमें कामर्शियल काम्प्लेक्स, दुकानें और पार्किंग बनाया जा रहा है.नगर निगम आगे भी अपनी जमीनों को चिह्नित करके उन्हें आगे भी कब्जे से मुक्त कराएगा.
इसे नगर निगम की ओर से लैंड बैंक के रूप में उपयोग में लाएगा. जिससे इसका लाभ शहर के लोगों को मिल सके. शिकायतों को निवारण करने के लिए मेरिट के आधार पर करते हैं.
रेवेन्यू रिकार्ड और हाईकोर्ट की पेंडिंग को चेक करने के बाद नोटिस जारी करते हैं. संबंधित पक्ष को सुनने के बाद नोटिस जारी की जाती है. शहर में और भी जमीनों को चिह्नित कर उन्हें भी खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि 90 एकड़ जिस जमीन को लैंड बैंक किया गया है, उसके लिए जीआईएस के बेसिस पर आनलाइन किया जा रहा है, जिससे उस पर आगे कोई कब्जा नहीं कर सके. इस जमीन का बेहतर उपयोग कर जल्द ही गोरखपुर के लोगों को कामर्शियल काम्प्लेक्स की सौगात देंगे.
इस जमीन पर नगर निगम कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -