एक्सप्लोरर
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बारिश न बने बाधा, इंद्र देवता को मनाने के लिए किया हवन
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज फाइनल मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा. मैच के दौरान बारिश न हो इसके लिए गोरखपुर में लोग हवन-भजन कर रहे हैं.
![T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज फाइनल मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा. मैच के दौरान बारिश न हो इसके लिए गोरखपुर में लोग हवन-भजन कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/363f9f02f2c7b9133e0d68f4646f2c281719664673179664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टी20 विश्वकप में भारत की जीत के लिए गोरखपुर में हवन भजन
1/7
![T20 World Cup Final: T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में लोग कामना कर रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में भी लोगों ने फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ-हवन और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/8af0b0aeb7cbac483604628b9158e081b2f36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
T20 World Cup Final: T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में लोग कामना कर रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में भी लोगों ने फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ-हवन और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.
2/7
![गोरखपुर में लोगों ने बजरंग बली और दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और यज्ञ-हवन कर टीम इंडिया की जीत की कामना भी की. यज्ञ करने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग इंद्र देवता को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे की बारिश नहीं हो. टीम इंडिया पूरी तरह से फार्म में है और इस बार भी वो जीतकर विश्व कप भारत लेकर आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/a7c25384bfd79d5d8be52c9389a3fe2626a6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोरखपुर में लोगों ने बजरंग बली और दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और यज्ञ-हवन कर टीम इंडिया की जीत की कामना भी की. यज्ञ करने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग इंद्र देवता को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे की बारिश नहीं हो. टीम इंडिया पूरी तरह से फार्म में है और इस बार भी वो जीतकर विश्व कप भारत लेकर आएगी.
3/7
![गोरखपुर के आर्यनगर स्थित मां दुर्गा एवं हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. यहां पर आए लोगों ने चतुर्भुज प्रसाद के नेतृत्व में यज्ञ-हवन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/1e90ef8813b0c3d14d2a89898755c95c96596.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोरखपुर के आर्यनगर स्थित मां दुर्गा एवं हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. यहां पर आए लोगों ने चतुर्भुज प्रसाद के नेतृत्व में यज्ञ-हवन किया.
4/7
![इस अवसर पर चतुर्भुज प्रसाद ने कहा कि वे लोग टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए यहां पर यज्ञ और हवन कर रहे हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया जीत कर वर्ल्ड कप इंडिया लेकर आएगी. वे चाहते हैं कि इंद्र देवता खुश रहे और हीथ्रो में बरसात नहीं हो. भारत की टीम जीतेगी, तो भारत का मान-सम्मान बढ़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/93f05bba43ae5a4eb9c046b9e37fe91554a4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस अवसर पर चतुर्भुज प्रसाद ने कहा कि वे लोग टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए यहां पर यज्ञ और हवन कर रहे हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया जीत कर वर्ल्ड कप इंडिया लेकर आएगी. वे चाहते हैं कि इंद्र देवता खुश रहे और हीथ्रो में बरसात नहीं हो. भारत की टीम जीतेगी, तो भारत का मान-सम्मान बढ़ेगा.
5/7
![चतुर्भुज प्रसाद को उम्मीद है कि आज हाई स्कोरर मैच होगा. आज इंडिया के बैट्समैन और बॉलर भी खूब चलेंगे. वे कहते हैं कि भारत का 11वें नंबर का प्लेयर जब छक्का मारता है, तो आप खुद ही समझ लीजिए कि पहले और दूसरे नंबर के प्लेयर कैसा खेलेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/0f4ef5a08f942483aebab0fbe2d053d1a08bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चतुर्भुज प्रसाद को उम्मीद है कि आज हाई स्कोरर मैच होगा. आज इंडिया के बैट्समैन और बॉलर भी खूब चलेंगे. वे कहते हैं कि भारत का 11वें नंबर का प्लेयर जब छक्का मारता है, तो आप खुद ही समझ लीजिए कि पहले और दूसरे नंबर के प्लेयर कैसा खेलेंगे.
6/7
![चतुर्भुज प्रसाद ने कहा कि भारत की टीम ने सभी को हराया है. सारी टीम बाहर है. साउथ अफ्रीका की टीम में डर है, लेकिन भारत की टीम के अंदर डर नहीं है. भारतीय बॉलरों की गेंद पर साउथ अफ्रीका के प्लेयर नाचेंगे. आज विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी चलेगा. रोहित शर्मा शतक भी मारेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/f4cbcdd15d9defbaae04d2d903f8f5163ce51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चतुर्भुज प्रसाद ने कहा कि भारत की टीम ने सभी को हराया है. सारी टीम बाहर है. साउथ अफ्रीका की टीम में डर है, लेकिन भारत की टीम के अंदर डर नहीं है. भारतीय बॉलरों की गेंद पर साउथ अफ्रीका के प्लेयर नाचेंगे. आज विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी चलेगा. रोहित शर्मा शतक भी मारेंगे.
7/7
![पंडित राकेश शास्त्री बताते हैं कि उन्होंने हवन-यज्ञ किए हैं. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. वे कहते हैं कि टीम इंडिया हमेशा जीता है और आज का मैच भी जीतेगा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. आज भारतीय टीम अच्छे रनों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. राकेश कुमार कहते हैं कि वे लोग आज हवन कर रहे हैं. जिससे कि बारिश नहीं हो और टीम इंडिया जीतकर खिताब लेकर इंडिया आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/3c104a159b12c9d22dfaa8f3d5ca673145e41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित राकेश शास्त्री बताते हैं कि उन्होंने हवन-यज्ञ किए हैं. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. वे कहते हैं कि टीम इंडिया हमेशा जीता है और आज का मैच भी जीतेगा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. आज भारतीय टीम अच्छे रनों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. राकेश कुमार कहते हैं कि वे लोग आज हवन कर रहे हैं. जिससे कि बारिश नहीं हो और टीम इंडिया जीतकर खिताब लेकर इंडिया आए.
Published at : 29 Jun 2024 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion