एक्सप्लोरर
IN Pics: गोरखपुर में दसवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में सुपर्द-ए-खाक हुई ताजिया, देखें तस्वीरें
UP News: गोरखपुर मे मुहर्रम के दसवीं मुहर्रम को ताजिया जुलूस निकाला गया. वहीं इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
![UP News: गोरखपुर मे मुहर्रम के दसवीं मुहर्रम को ताजिया जुलूस निकाला गया. वहीं इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/804440b011db8be931a13847694df4b61721277997447856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोरखपुर में निकाला गया ताजिया का जुलूस
1/6
![मुहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए सुबह से ही ताजियों के निकलने का सिलसिला शुरु हुआ जो सारी रात तक चलता रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/5c6546989be1e6aaa7bf08f0b9bd18386a796.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए सुबह से ही ताजियों के निकलने का सिलसिला शुरु हुआ जो सारी रात तक चलता रहा.
2/6
![मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को महानगर के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक (दफ़न) किया. इमाम चौकों पर रखे गए बड़े ताजिया जुलूस में शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/ff4fe9ad262b33708a74c983d66e6a2c244e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को महानगर के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक (दफ़न) किया. इमाम चौकों पर रखे गए बड़े ताजिया जुलूस में शामिल हुए.
3/6
![गोरखपुर के अलग-अलग मोहल्लों में दसवीं मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकला और उन्हें कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. खास तौर से इमाम हुसैन व उनके जानिसारों के इसाले सवाब के लिए मस्जिद, इमाम चौकों व घरों में कुरान ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/2eb127ebeb64c14d1ba1570e6e64afa591d65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोरखपुर के अलग-अलग मोहल्लों में दसवीं मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकला और उन्हें कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. खास तौर से इमाम हुसैन व उनके जानिसारों के इसाले सवाब के लिए मस्जिद, इमाम चौकों व घरों में कुरान ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई.
4/6
![इमाम चौकों पर रखे गए छोटे-छोटे ताजिया दिन में ही कर्बला में दफ़न कर दिए गए जबकि बड़े ताजियों के जुलूस सारी रात सड़कों पर दिखाई दिए. देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. यह जुलूस गोलघर, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, होते हुए वापस इमाम चौकों पर गया. सभी इमाम चौकों से जुलूस निकलकर बक्शीपुर पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/2a3048de30240f5abd50853bf052336570663.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इमाम चौकों पर रखे गए छोटे-छोटे ताजिया दिन में ही कर्बला में दफ़न कर दिए गए जबकि बड़े ताजियों के जुलूस सारी रात सड़कों पर दिखाई दिए. देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. यह जुलूस गोलघर, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, होते हुए वापस इमाम चौकों पर गया. सभी इमाम चौकों से जुलूस निकलकर बक्शीपुर पहुंचे.
5/6
![ताजिया व रौशन चौकियों में देश और दुनिया की मस्जिद व दरगाहों की झलक देखने को मिली. जुलूस के दौरान लोग ताजिया व रौशन चौकी की फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/5dd33820431abe469e2eca882449b2cf88c3d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताजिया व रौशन चौकियों में देश और दुनिया की मस्जिद व दरगाहों की झलक देखने को मिली. जुलूस के दौरान लोग ताजिया व रौशन चौकी की फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.
6/6
![जुलूस में शामिल अलम, सद्दे, ऊंट, घोड़े भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे. जुलूस का कई जगह स्वागत किया गया. बेहतरीन ताजिया, जुलूस व अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा मेले में खूब चहल-पहल रही. सड़कें अकीदतमंदों से पटी नजर आईं. देर रात तक हलुआ पराठा वगैरा की दुकानें खुली रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/85e4172ec55fbfef4502a6f47c1945cee6413.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलूस में शामिल अलम, सद्दे, ऊंट, घोड़े भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे. जुलूस का कई जगह स्वागत किया गया. बेहतरीन ताजिया, जुलूस व अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा मेले में खूब चहल-पहल रही. सड़कें अकीदतमंदों से पटी नजर आईं. देर रात तक हलुआ पराठा वगैरा की दुकानें खुली रहीं.
Published at : 18 Jul 2024 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion