Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN Pics: गोरखपुर में दसवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में सुपर्द-ए-खाक हुई ताजिया, देखें तस्वीरें
मुहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए सुबह से ही ताजियों के निकलने का सिलसिला शुरु हुआ जो सारी रात तक चलता रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को महानगर के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक (दफ़न) किया. इमाम चौकों पर रखे गए बड़े ताजिया जुलूस में शामिल हुए.
गोरखपुर के अलग-अलग मोहल्लों में दसवीं मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकला और उन्हें कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. खास तौर से इमाम हुसैन व उनके जानिसारों के इसाले सवाब के लिए मस्जिद, इमाम चौकों व घरों में कुरान ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई.
इमाम चौकों पर रखे गए छोटे-छोटे ताजिया दिन में ही कर्बला में दफ़न कर दिए गए जबकि बड़े ताजियों के जुलूस सारी रात सड़कों पर दिखाई दिए. देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. यह जुलूस गोलघर, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, होते हुए वापस इमाम चौकों पर गया. सभी इमाम चौकों से जुलूस निकलकर बक्शीपुर पहुंचे.
ताजिया व रौशन चौकियों में देश और दुनिया की मस्जिद व दरगाहों की झलक देखने को मिली. जुलूस के दौरान लोग ताजिया व रौशन चौकी की फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.
जुलूस में शामिल अलम, सद्दे, ऊंट, घोड़े भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे. जुलूस का कई जगह स्वागत किया गया. बेहतरीन ताजिया, जुलूस व अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा मेले में खूब चहल-पहल रही. सड़कें अकीदतमंदों से पटी नजर आईं. देर रात तक हलुआ पराठा वगैरा की दुकानें खुली रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -