Gorakhpur News: 6 किलोमीटर लंबी ये अनोखी तिरंगा यात्रा रही सबसे अलग, जहां से भी गुजरी देखते ही रह गए लोग, देखें-तस्वीरों में
पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर झूम रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अभी जी-जान से जुटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर नगर निगम की ओर से निकली अनोखी तिरंगा यात्रा को देखकर सभी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गोरखपुर शहर में बुलडोजर के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. ये तिरंगा यात्रा नगर निगम की ओर से निकली. गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल स्थित नौकायान से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई. जिसमें नगर निगम की तमाम गाड़ियां तिरंगा लगाए हुए बढ़ती रहीं. उसके आगे बुलडोजर भी चलता रहा. तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत भी बजते रहे. इस दौरान तिरंगा यात्रा और देशभक्ति गीत के साथ नागरिक भी देशभक्ति के माहौल में रम गए.
गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल, एडीजी अखिल कुमार, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस तिरंगा यात्रा को रवाना किया. आगे-आगे बुलडोजर और पीछे कर्मचारी नजर आए. वहीं लोग भी देशभक्ति के गीतों से देशभक्ति के माहौल में रम गए.
नौका विहार से निकली हुई तिरंगा यात्रा गोरखपुर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इसपर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. तिरंगा यात्रा में नगर आयुक्त अविनाश सिंह के साथ नगर निगम परिवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.
इस अवसर पर गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि, देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम गोरखपुर भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में 10 से लेकर 17 अगस्त तक देशभक्ति का विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
नगर आयुक्त ने कहा, इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां हमारी युवा पीढ़ी को इस बात की प्रेरणा मिल रही है कि किस प्रकार से हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराया. इस आजादी को किस प्रकार हमें बनाए रखना है.
कार्यक्रम के इस कड़ी में नगर निगम के सारे वाहनों को एक साथ लाया गया. उसके बाद लगभग 400 चार पहिया वाहनों की तिरंगा रैली निकाली गई. रैली को महापौर, एडीजी, डीएम, एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये रैली पैडलेगंज चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, शास्त्री चौक, ट्रैफिक तिराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर होते हुए महेसरा पहुंचकर सम्पन्न हुई.
इस तिरंगा रैली का 6 किलोमीटर लंबा काफिला रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि निश्चित रूप से नगर निगम की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा ने गोरखपुर शहर के लोगों में देशभक्ति का नया जोश भर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -