Gorakhpur: CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कम्हरिया घाट पुल का किया उद्घाटन, यहां देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) में काम्हरिया घाट पुल का उद्घाटन किया. इस पुल को बनाने में 193.97 करोड़ रुपये की लागत आई है. कम्हरिया घाट सेतु (Kamharia Ghat bridge) 1,412.45 मीटर लंबे सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया-शंकरपुर-बाघाड़ मार्ग पर स्थित घाघरा नदी पर है. (फोटो एएनआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर सीएम ने कहा, घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर आज लोकार्पित हो रहा 'आशाओं और आकांक्षाओं का सेतु' पूर्वांचल में आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक समृद्धि का माध्यम बनेगा. (फोटो एएनआई)
सीएम ने कहा कि मुझे याद है जब कम्हरिया घट सेतु निर्माण के लिए यहां आंदोलन हुआ था उस समय हमारी संसद चल रही थी. उस समय सरयू मैया के कारण एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई थी. सपा सरकार ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार ढ़ाया था. आंदोलन को दबाने के लिए तमाम प्रयास किए गए थे. मैंने संसद में इस मुद्दे को उठाया था. (फोटो एएनआई)
सीएम ने कहा कि गोरखपुर का दक्षिणांचल क्षेत्र विकास से कोसों दूर था. आज सेतु बनकर तैयार हो गया है. फोरलेन का दूसरा सेतु बगल में भी बनने की तैयारी है. इससे आसपास के क्षेत्रों में जाने की दूरी बहुत कम हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, वो लोग बांटते थे इसलिए पुल का भी विरोध करते थे. हम लोग जोड़ते हैं इसलिए हमने सेतु का निर्माण कराकर आपको दे दिया है. सीएम ने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणांचल का क्षेत्र मेहनती क्षेत्र है.
सीएम योगी ने कहा कि, आपको आम के आम और गुठली के भी दाम मिलने वाले हैं. हमारा किसान जो पहले पराली को जला देता था, अब उसे जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानि धान काटने के बाद किसान जो पराली गठरी बांध कर गोरखपुर के बायो फ्यूल प्लांट में देगा तो उसका भी रुपया मिलेगा. (फोटो एएनआई)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर हमें आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त करना है तो परंपरागत खेती की तरफ जाना पड़ेगा. कम लागत में अच्छा उत्पादन ही किसान की आत्मनिर्भरता का कारण बनेगा. (फोटो एएनआई)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -