Yogi Adityanath Oath Ceremony: तस्वीरों में देखिए- इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां
Yogi Adityanath Oath Ceremony Preparation: योगी सरकार पार्ट 2 के शपथग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. ये कार्यक्रम लखनऊ के भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा. सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए दिन रात काम चल रहा है. स्टेडियम में एक बड़ा मंच बनाया गया हैं जिस पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कुछ खास लोग रहेंगे. इसी मंच पर योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. इस मंच पर भी भगवा रंग की को विशेष तौर पर महत्ता दी गई है. पूरा मंच भगवा रंग में नजर आ रहा है.
मुख्य मंच के ठीक सामने मीडिया के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है। इसके दोनों तरफ किनारों पर VVIP के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके लिए कुर्सियां लगा दी गयी हैं.
समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, तमाम केंद्रीय मंत्री, कई अन्य अतिथि भी रहेंगे. करीब 150 से 200 VVIP के लिए इंतेजाम किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हज़ारों लाभार्थी भी इस समारोह के साक्षी बनेंगे.
इस स्टेडियम के अंदर करीब 75 हज़ार लोगों के बैठने का इंतेजाम किया जा रहा है. सभी के लिए उचित दूरी पर कुर्सियां लगाई गई है.
तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेडियम के अंदर सीएम योगी के शपथ समारोह की तैयारियां कितनी भव्य हैं.
समारोह को लेकर तैयारी सिर्फ स्टेडियम के अंदर ही नही बल्कि बाहर भी की जा रही है. स्टेडियम की बाउंड्री के बाहर और सड़क के दोनों किनारों पर रंग बिरंगे फूलों वाले गमले लगाए गए हैं. रोड के बीच मे डिवाइडर से कोई सड़क के आरपार न जा सके इसके लिए रेलिंग लगाकर रास्ता बंद किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -