IN Pics: वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के दिन रहा भक्तों का तांता, काशी पहुंचे बौद्ध-सनातन धर्म के लोग
Varanasi Guru Purnima News: धर्मनगरी काशी में भी धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज सुबह से श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ गुरु पूजन करते दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज धर्म नगरी काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल, संतो के आश्रम और शिक्षण संस्थानों में गुरुजनों के पूजन के लिए शिष्य पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध तिब्बती शिक्षण संस्थान में बौद्ध धर्म के शिष्यों की तरफ से इस पवित्र तिथि पर भगवान बुद्ध को याद करते हुए विधि विधान से उनका पूजन किया गया.
वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के रवींद्र पुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम में भी सुबह से ही लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह आश्रम के प्रसाद को भी ग्रहण करते दिखाई दे रहे हैं.
वाराणसी के प्राचीन मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में सुबह से ही भक्त पूजन, फल सामग्री के साथ आश्रम में पहुंच रहे हैं.
ऐसे में आज काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है.
गुरु पूर्णिमा के दिन वाराणसी शहर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंच रहे हैं और माथा टेक रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी शहर में काफी भीड़ देखी जा रही है. क्योंकि आज यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा है. भक्त अपनी पूरी आस्था के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -