Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी में ASI सर्वे में क्या कुछ मिला, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा, देखें तस्वीरें
नाव के आकार का पत्थर का मोर्टार पाया गया है. माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल औषधि बनाने के लिए किया जाता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक प्रतिमा का टूटा हुआ हिस्सा मिला है. यह सैंडस्टोन से बना हुई है. इसकी लंबाई सात सेंटीमीटर है.
पत्थर पर उकेरी हुई महिला की आकृति जो कि अंजली मुद्रा में हाथ जोड़े हुए है. कलाइयों में चूड़ी पहनी हुई है.
महादेव की सवारी नंदी की प्रतिमा भी मिली है. इसकी लंबाई 8.5 सेंटीमीटर है और चौड़ाई चार सेंटीमीटर है.
मिनिएचर साइज का शिवलिंग मिला है. इसकी लंबाई 2.5 सेंटीमीटर बताई जा रही है.
ज्ञानवापी के सर्वे में मिनिएचर साइज के और भी शिवलिंग मिला है. इसकी ऊंचाई तीन सेंटीमीटर है.
एक प्रतिमा मिली है जिसमें एक जोड़ा साथ खड़ा है.दोनों एक पेडेस्टल पर खड़े हैं. यह टेराकोटा की बनी हुई है.
स्तंभ का एक हिस्सा मिला है. इसमें एक तरफ सूर्य की आकृति है और हिंदुओं के भगवान गणेश की आकृति है. सूर्य के हाथ में खिले हुए कमल हैं.
गणेश की प्रतिमा मिली है लेकिन केवल पेट का हिस्सा मिला है. पेट पर सर्पबंधन भी मिला है और गर्दन पर जेवर की आकृति बनी हुई है.
एक पत्थर की प्रतिमा मिली है जिसके बाएं हाथ में शंख है. कलाई में कंगन है. यह संभवतः भगवान विष्णु का हाथ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -