Hapur Boiler Explosion: देखें, बॉयलर में विस्फोट के बाद की दर्दनाक तस्वीरें, अब तक हो चुकी है 13 की मौत, 21 घायल
हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulana) में औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक बॉयलर में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसमें बताया गया कि फैक्टरी में हुए विस्फोट से इलाके में करीब 30 लोग प्रभावित हुआ हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था. ऐसे में विस्फोटक सामान कैसे बन रहा था, इसकी जांच की जाएगी.
जांच के बाद ही तथ्यों के अनुरूप कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले में धौलाना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. एसपी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत FIR दर्ज की गई है.
FIR में कहा गया है कि फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और नमूने एकत्र कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में एक-एक फैक्टरी की जांच होगी. जांच में कोई अधिकारी या अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
रुपम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा मिले और उनमें से कुछ को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -