Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar Haunted Place: हरिद्वार की इन जगहों पर जानें से पहले जरा सोच लें, यहां है भूतों का वास
Hunted Place: देवभूमि उत्तराखंड (Uttrakhand) को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. यहां के धार्मिक स्थलों और धामों को लेकर भक्तों के मन में बड़ी आस्था है. सबसे ज्यादा धार्मिक आस्था हरि की नगरी हरिद्वार (Haridwar) को लेकर है. लेकिन यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो बुरी हवाओं की वजह से कुख्यात हैं. कहा जाता है कि इन जगहों पर अकेले जाना या फिर रात के वक्त घूमना खतरे से खाली नहीं है. हालांकि ये सब चर्चाएं हैं लेकिन लोगों में इन जगहों को लेकर डर साबित करता है कि यहां कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. हरिद्वार की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में आपको बताएंगे जहां जाने से आपको बचना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिड़ला घाट - गंगा आरती के लिए मशहूर ये घाट सुनसान होने का बाद काफी रहस्यमयी हो जाता है. कहा जाता है कि एक वक्त पर यहां बुरी शक्तियां ताकतवर हो जाती हैं. ऐसे में अकेला घूमना खतरनाक हो सकता है.
हरिद्वार-ऋषिकेश सड़क मार्ग - हरिद्वार से ऋषिकेश तक जाने वाला सड़क मार्ग अपनी दोनों तरफ घने अंधेरे जंगलों की वजह से काफी डरावना एहसास देता है. आएदिन यहां कोई ना कोई हादसा होता है. माना जाता है कि यहां बुरी शक्तियों का वास है और वही इन हादसों को अंजाम देती हैं.
पिरान कलियर शरीफ - पिरान कलियर की दरगाह पूरे देश में बड़ी मान्यता रखती है. लेकिन कहा जाता है कि दरगाह के भीतर तो सब ठीक है लेकिन दरगाह के बार प्रेतों का वास रहता है. यहां के लिए कहा जाता है कि यहां प्रेतों का सरेआम फांसी दी जाती है.
ऋषि आश्रम - इस जगह को वैसे तो सुरक्षित माना जाता है लेकिन यहां आसपास के जंगह बेहद डरावने हैं और माना जाता है कि यहां प्रेतों का वास है. यहां पर तांत्रिक क्रियाओं को देखा जा सकता है जो इस जगह के माहौल को डरावना बना देता है. कहा जाता है कि यहां रात के वक्त जाना खतरे से खाली नहीं है.
विष्णु घाट - विष्णु घाट के लिए कहा जाता है कि यहां अजीब शक्तियों का वास है. यहां भी तांत्रिक क्रियाओं के लिए शक्तियों का वास माना जाता है.
मनसा देवी का जंगल - इस इलाके में रात के वक्त रुकने की मनाही है. मां के दर्शन के लिए जाने वाले रास्ते के किनारे का जंगल ना सिर्फ रहस्यमयी है बल्कि कहा जाता है कि रात के वक्त यहां बुरी शक्तियों की हलचल होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -