IN Pics: हरिद्वार पुलिस के इस काम की हो रही तारीफ, लोगों को सौंपे 55 लाख के गुम 315 मोबाइल
हरिद्वार पुलिस से मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे. पुलिस ने 55 लाख के 315 गुम मोबाइल को लौटाकर खुशियों की सौगात दी. आज मेला नियंत्रण भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईजी गढवाल करण सिंह नगन्याल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मालिकों को मोबाइल सौंपे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोबाइल जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर कर चुके थे. हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत कर भारत के विभिन्न राज्यों से मोबाइल को बरामद किया. लापता मोबाइल को बरामद करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
अभियान के तहत अब तक करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपए के मोबाइल फोन लोगों को सौंपे जा चुके हैं. भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से तालमेल स्थापित कर मोबाइल बरामद किए गए. आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार पुलिस की पीठ थपथपाई है.
मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार जताया. तीर्थ यात्रियों ने भी मोबाइल मिलने पर खुशी जताई. साइबर सेल टीम ने सभी थानों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभियान चलाया.
मोबाइल बरामद करने के लिए सर्विलांस और अन्य माध्यमों की भी मदद ली गई. लोकेशन का पता चलने पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइल को हरिद्वार मंगाया गया.
गुमशुदा मोबाइल को बरामद करने के लिए पिछले वर्ष से कोशिश की जा रही थी. हरिद्वार पुलिस अब तक 1 करोड़ 61 लाख कीमत के 1376 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है. पुलिस ने अपील की है कि अंजान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर तत्काल मालिक या नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -