Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस भगदड़ की ये तस्वीरें कर देंगी परेशान, अस्पताल में बेहाल परिजन, बाबा फरार!
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. इनकी मौत की पुष्टि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने की है. मृतकों में 19 महिलाएं भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएटा के सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने मीडिया के सामने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की. इसमें 19 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी की डेड बॉडी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाई गई है.
कहा गया है कि प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.
उधर, सीएम योगी आदित्यानाथ की इस हादसे पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फौरन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाएं.
यूपी सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमलोग घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. हमें मुख्यमंत्री जी से निर्देष मिले हैं, कि घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लें.
समाजवादी पार्टी ने इस हादसे पर कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. जल्द से जल्द पूरा हो राहत कार्य, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार.
हाथरस हादसे के बाद एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ हाथरस पहुंचींआसपास के जिलों के कप्तान को एडीजी ने दिशा निर्देश दिए. कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़ के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं अस्पताल में इलाज के लिए पुख्ता इंतजेमात हो एडीजी ने दिशा निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -