Sneha Upadhyay: ‘हैलो कौन’ फेम बिहार की सिंगर स्नेहा उपाध्याय आवाज के साथ अपनी खूबसूरती से भी कर देती हैं घायल, जीत चुकी हैं बहुत से अवॉर्ड्स
भोजपुरी सिंगर स्नेहा उपाध्याय जितना अपनी गायिकी के लिए जानी जाती हैं उतना ही खूबसूरती के लिए भी. समस्तीपुर, बिहार की मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी स्नेहा को बचपन से ही गीत-संगीत का शौक था. तीन साल की उम्र में उन्होंने इस ओर रुचि दिखाई थी और चार साल से संगीत की शिक्षा पाने लगी थी. ‘हैलो कौन’ गाने से स्नेहा की प्रसिद्धि अलग ही लेवल पर पहुंच गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्नेहा उपाध्याय ने संगीत के क्षेत्र में औपचारिक शिक्षा पायी है. उन्होंने प्रयाग संगीत समीति इलाहाबाद से संगीत का कोर्स किया है.
भोजपुरी फिल्मों में उनकी आवाज के गीत खासे पसंद किए जाते हैं. यही कारण है कि अपनी गायिकी के लिए स्नेहा अब तक बहुत से अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं.
स्नेहा उपाध्याय को मिलने वाले बहुत से अवॉर्ड्स में से मुख्य है ‘फ्रेश वॉइस ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड जो उन्हें बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने दिया था.
स्नेहा अपनी आवाज के लिए पहले से ही बहुत फेमस थी लेकिन साल 2019 में भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे के साथ आए उनके गाने ‘हैलो कौन’ ने उन्हें घर-घर में पहचाई दिलाई.
रितेश पांडे के साथ स्नेहा का ये गाना खूब फेमस हुआ. आज की तारीख में इस गाने को 84 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फैन्स को ये रैप बहुत भाया.
स्नेहा को साल 2020 में 'बेस्ट न्यू वॉइस ऑफ़ एल्बम' की तरफ से 'हेलो कौन' सांग के लिए ग्रीन सिनेमा अवार्ड दिया गया.
स्नेहा को ‘वॉयस ऑफ बिहार’ अवॉर्ड भी दिया गया था. स्नेहा को सिंगिंग के अलावा हॉर्स राइडिंग का बहुत शौक है. इसके साथ ही खाली समय में वे पेंटिंग और कुकिंग करना पसंद करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -