Malan Village: एडवेंचर और ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है हिमाचल का ये खूबसूरत गांव, जानिए इससे जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में
MALAN VILLAGE: अगर आप एडवेंचर और ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मलाणा (MALAN) गांव आपके लिए एकदम बेस्ट है. ये गांव 9,938 फीट की ऊंचाई पर बसा है. जो बेहद ही शांत और खूबसूरत है. इस गांव को तब्बू नाम से भी जाना जाता है. वहीं बात करें मलाणा के ट्रैक की तो मलाणा - चंद्रखानी दर्रा ट्रैक मनाली से ब्यास नदी के बाएं किनारे से कुछ दूरी की ड्राइव के बाद नग्गर में शुरू हो जाता है. फिर चंद्रखानी दर्रा को पार करने के बाद, ये ट्रैक मलाणा गांव तक पहुंचता है.चलिए बताते हैं आपको इस ट्रैक से जुड़ी कुछ और खास बातें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहाड़ों की गोद में बसा मलाणा गांव के ट्रैक को आप 6 दिन 5 रात में पूरा कर सकते हैं. वहीं ट्रैकिंग के आप गौरीशंकर मंदिर, त्रिपुरा सुंदरी, रोरिक आर्ट गैलरी भी रास्ते में देख सकते हैं. इसके अलावा अली रत्न, मैत्री शिखर, देव टिब्बा और हनुमान टिब्बा की चोटियां भी यहां देखने लायक होती हैं.
यूं तो पूरे साल इस गांव की खूबसूरती देखने लायक होती है. लेकिन आप बर्फ देखने और उसपर ट्रैकिंग करने के शौकीन है तो , यहां पर दिसंबर से फरवरी के बीच में आना चाहिए.
इस सुंदर गांव तक आप दिल्ली से वोल्वो एसी बस के द्वारा मनाली और फिर पाटलीकुहल तक जा सकते हैं. इसके बाद आप रुम्सू बेस कैंप जाने के लिए जीप की मदद ले सकते हैं.
बता दें कि दिन के वक्त मलाणा गांव का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस और रात को 1 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक होता है. इस ट्रैक की ऊंचाई 8701 फीट है. बता दें कि यहां पर आपको एटीएम की सुविधा भी मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -