Bhasma Holi 2022: Varanasi के मणिकर्णिका घाट पर चिता की राख से खेली गई होली, देखिए मसान की इस अनोखी होली की तस्वीरें
Bhasma Holi 2022: लोगों में होली का खुमार पूरे शबाब पर है. दरअसल दो साल के कोरोना संकट के बाद इस बार कुछ राहत है तो लोगों में रंगों के त्योहार को लेकर अलग जोश दिखाई दे रहा है. होली से पहले ही जश्न और धूम की शुरुआत हो चुकी है. मथुरा और बरसाने की लठमार होली या फिर फूलों वाली होली हो. हुरियारों में काफी उत्साह दिख रहा है. दूसरी तरफ वाराणसी (Varanasi) में खेली जाने वाली चिताभस्म (Bhasma Holi 2022) की होली भी खासी मशहूर है.देखिए इसकी कुछ खास तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी में मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेली गई. काशी के मणिकर्णिका घाट पर बड़ी संख्या में लोग होली खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे.
बाबा विश्वनाथ की नगरी में मसान की होली देखने को लिए विदेशों से भी लोग आते हैं. यहां हुरियारों ने चिताओं की राख से होली खेली.
मणिकर्णिका घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोगों पहुंचे और जलती चिताओं के बीच भस्म से एक दूसरे को सराबोर कर दिया.
माना जाता है कि खुद बाबा विश्वनाथ यहां रंगभरी एकादशी के दिन अपने गणों के साथ होली खेलने आते हैं. इसी मान्यता के चलते हर साल यहां भारी संख्या में लोग चिता भस्म की होली में हिस्सा लेने पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -