Mathura Holi Photos: कान्हा की नगरी की भव्य होली, कभी लठमार तो कभी फूलों की बारिश, देखें उत्सव की शानदार तस्वीरें
Mathura Holi: आज दिलों को जोड़ने वाला त्योहार होली (Holi) है. रंगों के इस उत्सव की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. कृष्णनगरी मथुरा (Mathura) में तो होली का जोश कुछ ऐसा होता है कि हफ्ताभर पहले से ही उत्सव शुरू हो जाता है. कभी बरसाने की लठमार होली, तो फिर लड्डू की होली हो या फूलों की होली कान्हा के भक्त खुलकर इस उत्सव का आनंद उठाते हैं. वहीं मथुरा में रंगों का ये त्योहार कुछ इस तरह से भव्य होता है कि देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग इसका हिस्सा बनने पहुंचते हैं. मथुरा में इस बार की होली कैसी रही, कुछ खास तस्वीरें आपको दिखाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमथुरा की लठमार होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां होली में महिलाएं पुरुषों के ऊपर लाठियां बरसाती हैं और वो अपना बचाव करते हैं.
कृष्णनगरी की इस होली में हर कोई भक्ति के रंगों में डूबा रहता है. बड़ी संख्या में लोग देश और दुनिया से यहां होली खेलने पहुंचते हैं.
सिर्फ आम लोग ही नहीं राजनेता भी इस बार होली के रंगों में सराबोर दिखे. यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा भी होली के गीतों झूमते दिखाई दिए.
मथुरा की इस होली के विदेशों में भी दीवाने हैं और हर साल होली के मौके पर सैकड़ों की संख्या में विदेशी होली के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -