Holi 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में खेली होली, शोभायात्रा में हुए शामिल, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को होली के पवित्र पर्व पर घंटाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि सनातन धर्म शोक-संताप में नहीं बल्कि उमंग और उत्साह में विश्वास करता है. होली का पर्व इसी का संदेश देता है.
इस पर्व में समरस समाज की स्थापना का भाव निहित है तो साथ ही यह संदेश भी है कि सनातन धर्म सह अस्तित्व में, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे संतु निरामया में विश्वास करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार समतामूलक और समरस समाज की स्थापना का भी संदेश है.
सीएम ने कहा हमे आपसी वैरभाव को समाप्त कर, सत्य-न्याय के मार्ग पर चलकर ही हम समाज को शक्तिशाली बना सकते हैं. जहां विभाजन होगा वहां समाज शक्तिशाली नहीं हो सकता. इस बार की होली पर उत्साह और उमंग एक नई ऊंचाई पर है.
सीएम ने कहा अयोध्या में 495 वर्ष बाद रामलला ने भी होली खेली और आशीर्वाद व कृपा लोगों पर बरसाई. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि बीमार व्यक्तियों को और जो मना करे, उसे रंग न लगाएं.
वहां उन्होंने नब्बे वर्ष से अधिक समय से निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की.
लोगों को होली की बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान नरसिंह की विधि विधान से आरती उतारी. उन्हें नारियल, गुझिया के साथ फूल, रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया. भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद योगी पूरी तरह होलियाना मूड में आ गए.
उन्होंने लोगों के ऊपर जमकर फूल की पंखुड़ियां, अबीर, गुलाल पंखुड़ियां उड़ाईं. देखते ही देखते योगी समेत समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया. इस दौरान जय श्रीराम के नारों के बीच उत्सवी उल्लास आसमान पर था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -