कौन हैं साध्वी हर्षा जिनके बारे में किया जा रहा ये दावा! Instagram पर वायरल हैं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. 13 जनवरी को 1.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच एक महिला की तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में वह साध्वी का भेष धारण किये हुए हैं. उनको लेकर तमाम किस्म की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरों को लेकर कई चर्चाएं हुईं.
आइए बताते हैं कि वह महिला कौन हैं. महिला का नाम हर्षा है, जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं. एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि मैं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं.
हर्षा ने दावा किया कि मुझे जो करना था वह छोड़ कर मैंने साध्वी जीवन धारण किया है. मेरी अभी 30 साल उम्र है.
हर्षा ने दावा किया कि मैं बीते 2 साल से साध्वी हूं. हर्षा के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो उस पर लिखा है - शिष्या, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा
एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में हर्षा ने कहा कि यह महाकुंभ अपने आप में बहुत भव्य होने वाला है. हर सनातनी को इसका हिस्सा होना चाहिए.
हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर नजर डालें तो उन्होंने धार्मिक स्थलों पर जाने की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इस तस्वीर में हर्षा आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी के साथ देखी जा सकती हैं.
हर्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर भी लिखा है कि वह सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं. सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टा पर हर्षा ने Anchor harsha richhariya नाम लिखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -