Varanasi Balloon Festival: हवा में सैर करने वाले बैलून के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, नियमित होगा फेस्टिवल, देखिए तस्वीरें
बनारस में पर्यटन सेक्टर को हर दिन नया आयाम मिल रहा है. इसी कड़ी में पर्यटन को एक और ऊंची उड़ान मिलने जा रही है. बनारस में एयर बैलून फेस्टिवल को नियमित तौर पर आयोजित करने की तैयारी है. वाराणसी विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग ने समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमझौते में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल को वाराणसी में नियमित तौर पर आयोजित करने का प्रस्ताव शामिल है. पर्यटन निदेशक राजेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया कि वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब निर्धारित दिन नहीं बल्कि नियमित तौर पर एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की तैयारी है.
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण बीच हुए समझौते में इस विषय को रखा गया है. आयोजन को स्थायी रूप से वाराणसी शहर में जारी रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल दीपोत्सव के आसपास कुछ ही दिन धूमधाम से आयोजित किए जाते थे.
अब नियमित तौर पर हॉट एयर बैलून फेस्टिवल होने से वाराणसी के अलावा दूर दराज से पर्यटक लुफ्त उठाने पहुंच सकेंगे. उत्तर प्रदेश पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र रहा है. आगरा के साथ वाराणसी में भी पर्यटकों का आना जारी रहता है. 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक देश दुनिया से पहुंच रहे हैं.
हॉट एयर बैलून फेस्टिवल नियमित तौर पर आयोजित होने से बनारस में पर्यटकों की भारी संख्या पहुंचेगी. पर्यटक हवा में सैर करने वाले बैलून के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से बैलून फेस्टिवल को नियमित आयोजित करने की तैयारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -