एक्सप्लोरर
In Photos: टिहरी झील में आया जबरदस्त तूफान, करीब दो दर्जन बोटों को हुआ नुकसान, सामने आईं तस्वीरें

(टिहरी झील में आया जबरदस्त तूफान)
1/6

टिहरी झील में आए जबरदस्त आंधी-तूफान से करीब दो दर्जन से अधिक बोटों को नुकसान पहुंचा है. कई बोटों के इंजन टिहरी झील में डूब गए है जबकि तेज तूफान के कारण अन्य बोटों की बॉडी आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना की अब तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
2/6

कई बोटो में पानी भर गया है. बोटिंग करने आये 4 पर्यटकों को बोट ऑपरेटरों ने झील के बीच में तूफान से बचाया.
3/6

बोट संचालकों ने शासन-प्रशासन से झील किनारे खड़ी बोटों की सुरक्षा के इंतजाम करने और क्षतिग्रस्त बोटों का मुआवजा देने की मांग की है.
4/6

श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि शाम में समय टिहरी बांध की झील में जबरदस्त आंधी-तूफान आया. उस वक्त सभी बोट प्वाइंट पर खड़ी थी. बताया कि 2 दर्जन से अधिक बोटों को नुकसान पहुंचा है. आंधी-तूफान से बोट आपस में टकरा गई थी.
5/6

इंजन और बाडी क्षतिग्रस्त होने से बोट संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया है. कहा कि झील में 105 बोट रजिस्टर्ड है जबकि जेटी सिर्फ 30 से 40 बोटो के लिए ही है.
6/6

बोट यूनियन ने शासन-प्रशासन मांग करते हुए कहा कि झील में जेटी की संख्या बढ़ाई जाये और तूफान से बोट संचालकों को हुए नुकसान का मुआवजे और बोटिंग स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाये.
Published at : 10 May 2022 09:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राज्य
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion