Hunar Haat: वृंदावन में लगा ‘हुनर हाट’, यहां दिखेगी द्वापर के ब्रज की झलक और मिलेगा देश के विभिन्न स्थानों के व्यंजनों का स्वाद
वृंदावन में आज से हुनर हाट की शुरुआत हो रही है. यह हाट भारत की सदियों पुरानी पारंपरिक पैतृक कला को बढ़ावा देने का बढ़िया मंच है. यहां तमाम तरह की शिल्प की झलकियों देखने के साथ ही देश के विभिन्न स्थानों का स्वाद भी लिया जा सकता है. यही नहीं यहां स्वदेशी दस्तराकों, शिल्पकारों का बाजार भी मिलेगा जिससे उन्हें आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा. देखते हैं इस हाट की कुछ झलकियां.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हुनर हाट कुंभ मेला ग्राउंड वृंदावन में आयोजित किया गया है. यहां तमाम तरह के स्टॉल लगे हैं. यहां आने पर ऐसा लगता है कि द्वापर के ब्रज युग में आ गए हैं.
ये हाट ब्रज संस्कृति के प्रचार-प्रसार का बढ़िया तरीका है. यहां भगवान कृष्ण के जीवन की बहुत सी झलकियां देखी जा सकती हैं.
यही नहीं यहां पर देश के तमाम जगहों से आए लोगों ने खाने के स्टॉल भी लगाए हैं. इन स्टॉलों पर आप देश के विभिन्न स्थानों के स्वाद का मजा ले सकते हैं.
ऐसे जीवंत दृश्य आपने इससे पहल या तो परदे पर देखे होंगे या यहां सामने से देख सकते हैं. चारों तरफ भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
इस हाट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां आकर लगता है मानो द्वापर युग में आ गए हैं. कृष्ण, गईया, मक्खन, मिश्री सब ब्रज की याद दिलाते हैं.
यहां लगे गाय और उनके सेवकों के कटआउट देखकर अपने आप ये बात सिद्ध हो जाती है कि द्वापर युग में गायों का कितना महत्व था.
यहां भगवान कृष्ण के बाल रूप के बहुत से कटआउट लगाए गए हैं और उनकी प्रिय गायों की मूर्तियां भी लगी हैं. यहां आकर ऐसा लगता है मानो भगवान कृष्ण के बचपन में लौट आए हैं.
ये हाट 10 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगा. इसे ब्रज रज महोत्सव भी कहते हैं और कौशल कुबेर का कुंभ भी. ब्रज की झलक देखने जरूर जाएं हुनर हाट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -